बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आज हरिद्वार के साधु संत सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोश रैली शिवमूर्ति से शुरू होकर हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड पर संपन्न हुई।हरकी पैड़ी पर बांग्लादेश में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति लिए दो मिनट का मौन रखा गया। रैली में शामिल संतो का कहना था कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, वह तत्काल रुकने चाहिए। भारत सरकार और यूएनओ को इसमें हस्तक्षेप करते हुए हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं की जो हालात है उससे मन में जो आक्रोश है उसके चलते संतों को सड़कों पर उतरना पड़ा है।
More Stories
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की