हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में आज सोमवार 7 अगस्त को साधु-संतों ने हर की पैड़ी पर यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के समर्थन में एक दिन का सांकेतिक उपवास किया. संतों की मांग है कि पूरे देश में UCC को लागू किया जाए. संतों का कहना है कि एक देश एक कानून की तर्ज पर यूसीसी लागू किया जाना चाहिए था. इस दौरान जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भारत माता की जय बोलता है, वो ही इस देश का नागरिक और देश का सपूत है.
यतींद्र आनंद गिरि ने साफ किया है कि अब इस देश में लाइन खींचनी पड़ेगी, जिससे साफ होगा कि कौन देशभक्त है और कौन देशद्रोही. उन्होंने कहा भारत एक ऐसा अकेला देश है, जहां अलग-अलग कानून हैं. इसी तरह देश को बांटा जाता है. संतों ने ये हुंकार भरी है कि अब एक देश, एक नागरिक और कानून लागू होना चाहिए. देश के अंदर से ये भेदभाव मिटना चाहिए. यतींद्र आनंद गिरि ने कहा कि सब को भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलना होगा.यतींद्र आनंद गिरि ने अपने बयान में कहा कि सनतान ही इस देश की मूल संस्कृति और संविधान होगा. इस देश की सारी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक व्यवस्थाएं सनतान हिंदू संस्कृति जो सब का आदर करती है, उसी आधार पर आज ये बात हो रही है.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण