पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल प्रखंड से एक बड़ी खबर है। यहां ग्राम रतवाड में नरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी नीतू देवी ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर दी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पति -पत्नी में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया, जिससे रूठकर नीतू देवी घास काटने के बहाने से जगंल की तरफ चली गई। काफी समय तक जब नीतू देवी वापस घर नहीं लौटी तो पति नरेंद्र सिंह जगंल की तरफ ढूंढने निकला। मगर शाम हो गई.. ना नरेंद्र सिंह वापस आया ना नीतू देवी। नरेंद्र की माता जी ने गांव की महिला के साथ उंन दोनों को ढूंढने की कोशिश की मगर दोनों का कोई अता-पता नहीं चला। थक-हार के नरेंद्र की माता जी ने पूरे गांव को बेटा और बहू की तलाश करने को कहा। जब सब गांव वाले उंनको ढूंढने गए तो गांव के कुछ लड़कों की नजर दूर से टार्च के फोकस में पेड़ पे फांसी में लटका नरेंद्र को देखा। ये देखकर सभी के पैरों के तले जमीन खिसक गई। लोगो ने पटवारी जी को फोन किया और बताया कि हमारे गांव में पति-पत्नी का झगड़ा हुआ और पति ने फांसी लगा दी मगर पत्नी का कोई पता नहीं है। पटवारी तुरंत अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल के पास पहूंच गए। फिर लोगो नीतू की खोज की तो कुछ दूरी पर नीतू भी जमीन पर मृत पड़ी थी। नेपालियों और आस पास के लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से उंनको घर लाए। आपको ये बता दें कि ये ये दोनों अपने पीछे दो मासूम लड़कियां छोड़ गए, जिंनको अभी तक ये भी नहीं पता की मरने के बाद इंसान वापस नहीं आता ।
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा