अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में रिकॉर्ड तोड़ योग कार्यक्रम कराने की तैयारी की जा रही है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि शासन के निर्देश पर 10 से 21 जून तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को महिला सशक्तिकरण के लिए योग के रूप में आयोजन किया जाना है।
डॉ स्वास्तिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम की श्रृंखला में 10 जून को सुबह साढ़े छह बजे ऋषिकुल फार्मेसी परिसर से अमरापुर घाट तक भव्य रन फॉर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचकर्म विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो. केके शर्मा, कृष्णायन गौशाला हरिद्वार के स्वामी अनंतानंद महाराज, प्रो विनीत कुमार अग्निहोत्री, योगी रजनीश, योगाचार्य डॉ रुचिता उपाध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन