बैसाखी स्नान पर्व पर हरिद्वार में रूट डायवर्ट रहेगा

बैशाखी स्नान पर्व पर 13 अप्रैल से तीन दिन के लिए रूट डायवर्ट रहेगा।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसएसपी ने पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा है।शुक्रवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बैशाखी स्नान मेला पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैनात पुलिस बल को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि जनपद में लोकसभा की चुनावी तैयारियां भी चल रही हैं। इसलिए हमें काफी चुनौतियों का सामना करते हुए पर्व को संपन्न कराना है।

एसएसपी ने कहा वीकेंड होने के कारण स्नान में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिससे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर कार्य योजना बनाते हुए अपने-अपने सर्किल में समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त करनी है। किसी चीज की कमी महसूस होती है तो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराएंगे।पुलिस फोर्स को आवश्यकता के अनुसार महत्वपूर्ण स्थानों पर नियुक्त करें। जिससे मेला क्षेत्र के सभी प्वाइंटों पर फोर्स मानक के अनुसार नियुक्त रहे। कहा कि मेले के दौरान जारी किया गया ट्रैफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिए। जिससे रूट डायवर्जन में कोई दिक्कत न आए। मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक व मोबाइल वाहन निरंतर अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण पर रहें। गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित करें। श्रद्धालुओं के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन एवं दृढ रखें।

About Author