नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर कोटा वाली नदी के रास्ते पर तेज बहाव के बीच एक रोडवेज बस फंस गई। इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 9:00 बजे रुपहड़िया डिपो की रोडवेज बस हरिद्वार की ओर जा रही थी। ड्राइवर रपटे पर पानी होने के बावजूद बस को आगे की ओर ले गया। इसी दौरान तेज बहाव के साथ बस हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के कोटा नदी की ओर चली गई। फिर क्या था? यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्री खिड़की से झांक कर बचाने की गुहार लगा रहे थे। बस फंसने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन बुलाकर बस निकालने की कोशिशें शुरू की गईं। बस में कुल 36 यात्री फंसे थे। सभी को सुुुुरक्षित निकाल लिया गया।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा