गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे से हरिद्वार के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की

गढ़वाल मंडल आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडे से हरिद्वार के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हरिद्वार पहुंचने पर मुलाकात की।

व्यापारियों ने आयुक्त पांडे को ज्ञापन देकर मांग कि की शहर में प्रस्तावित पॉड टैक्सी कार योजना को शहर के बाहर ले जाया जाए, ताकि शहर का आध्यात्मिक और पौराणिक स्वरूप भी बचा रहे और आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी सहूलियत हो।इस पर आयुक्त ने भी अपनी सहमति जताते हुए पुनर्विचार का आश्वासन दिया।

बजट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने भी अपना ज्ञापन आयुक्त को सौंपा। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने ज्ञापन देकर मांग कि की हरिद्वार की धर्मशालाओं का पौराणिक स्वरूप बना रहना चाहिए और सीवर, बिजली, पानी के बिलों में जो हर साल 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की जाती है इसको तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव संजय चौहान ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में हरिद्वार में एक इनडोर बास्केटबॉल कोट का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए जिस पर आयुक्त ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने रेलवे स्टेशन से बाल्मीकि चौक तक नाले के ऊपर फुटपाथ बनाए जाने की मांग की। प्रतिनिधियों में शहर व्यापार मंडल, राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति, बजट होटल एसोसिएशन और जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

About Author