प्रदेश में आपदा सहायता राशि के लिए केंद्र को भेजी जा रही रिपोर्ट

उत्तराखंड में अब तक आकलन के अनुसार आपदा से 1,335 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है. इसकी क्षतिपूर्ति के दृष्टिगत राज्य आपदा मोचन निधि से 223 करोड़ रुपए की व्यवस्था की जा चुकी है लेकिन शेष 1000 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता के लिए राज्य सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेज रही है.इसे लेकर कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार बंद पड़ने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो पाएगा. तभी तस्वीर साफ हो पाएगी लेकिन अब तक 1335 करोड़ के नुकसान का पता लग पाया है.

जिसमें सबसे अधिक नुकसान हरिद्वार जिले में हुआ है. इसको लेकर आंकड़े सामने आ रहे हैं. 652 करोड़ का नुकसान केवल हरिद्वार जिले में हुआ है, जिसकी भरपाई के दृष्टिगत सरकार ने कई कम उठाए हैं. फिलहाल आर्थिक मदद के लिए अब केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से बजट जारी करने के बाद इस नुकसान की भरपाई हो पाएगी.

उत्तराखंड में अब तक 1335 करोड़ के नुकसान का आंकलन हो पाया है, जिसमें 323 करोड़ की राशि की व्यवस्था की जा चुकी है. बाकी 1 हजार करोड़ के लिए केंद्र को रिपोर्ट भेजी जा रही है. वहीं हरिद्वार में हुए नुकसान के आंकलन के लिए केंद्र की एक टीम भी जायजा लेने आ चुकी है, जल्द ही केंद्र से उत्तराखंड को राहत राशि मिल सकती है. जिससे प्रदेश में हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों को भी राहत मिल सकती है.

About Author