रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल मुकेश कुमार यदि पूरी तरह से सतर्क नहीं होते तो एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ जाता कांस्टेबल मुकेश कुमार की सतर्कता के बदौलत पटना से देहरादून जा रहे छात्र को बचा लिया गया नहीं तो बडी अनहोनी हो सकती थी।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक डीएस चौहान ने बताया कि पटना से चलकर देहरादून आ रही 12369 कुंभ स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से चलकर जैसे ही देहरादून को जा रही थी तभी देहरादून निवासी डीआईटी के छात्र रेशु शेखर प्लेटफार्म से सामान खरीदने के बाद जैसे ट्रेन में चढ़े अचानक उनका हाथ फिसल गया तथा वह स्टेशन पर एक हाथ पर लटकते लटकते रेल पटरी और प्लेटफार्म केबीच घसीटते गए इस बीच रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा को लेकर तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने तुरंत खतरे को भांपते हुए अपने को भी जान जोखिम में डालकर रेशु शेखर को बचाया तथा उसे प्राथमिक उपचार दिया यदि रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल सजग नहीं होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था अपने को सुरक्षित पाकर रिशु ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताया ।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल