उत्तराखण्ड परिवहन विभाग ने सार्वजनिक परिवहन के किराये में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लें लिया जी हाँ पिछले काफी समय से रोडवेज कर्मचारियों के साथ-साथ प्राइवेट ऑपरेटर्स भी लगातार किराए को बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसको लगातार टाला जा रहा था लेकिन अब इस पर फैसला ले लिया गया है। बढ़ी हुई दरें 16 जुलाई शनिवार से लागू हो जाएंगी।उत्तराखंड परिवहन विभाग में सार्वजनिक परिवहन के किराए में 25% तक की बढ़ोतरी हो गई है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है और इसके बाद रोडवेज से लेकर टैक्सी, विक्रम, मैक्स में सफर करना महंगा होगा। यात्रियों को पहले से 20 से 25% तक अधिक देना पड़ सकता है। एसी और वोल्वो बस का किराया 80 रुपए से 95 रुपए तक बढ़ा है। ऑटो रिक्शा में पहले 2 किलोमीटर तक 60 रुपए और उसके बाद 18 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिया जा सकेगा। इसके अलावा पांच से सात सीटर क्षमता वाले तीन पहिया गाड़ियों पर पहले 2 किलोमीटर 50 रुपए किराया लिया जा सकेगा।
परिवहन की हुई बैठक में बस और टैक्सियों के किराए में लगभग 22% बढ़ाए गए हैं। चारधाम हेतु संचालित बसों के किराए में 27% की बढ़ोतरी हुई है। दो और तिपहिया वाहनों के लिए लगभग 15 से 18% की वृद्धि की गई है। इसके अलावा माल भाड़े में लगभग 38 फ़ीसदी की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। साल 2016 के बाद से माल भाड़ा अब बढ़ाया गया है। परिवहन निगम भी अधिकतम 20% कर्मचारी कल्याण अधिकार आरोपित कर सकता है । वही रिक्शा किराए पर चलाने वाले दुपहिया वाहनों और एंबुलेंस के लिए भी पहली बार दरें तय की गई हैं।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे