पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रातः पुलिस लाइन रोशनाबाद में स्थापित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों ने बलिदानियों को पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सलामी गार्द पुलिस बलिदानियों को शोक सलामी देकर सर्वोच्च बलिदान के लिए याद किया।
हरिद्वार पुलिस इस वर्ष अपने वीर बलिदानियों के महान कर्तव्य पालन एवं आत्म-बलिदान की सराहना करते श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में एसपी क्राइम अजय कुंभार गणपति, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी, क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज ठाकुर, क्षेत्राधिकारी मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी सदर स्वप्निल मुयाल, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल एवं जनपद के समस्त कोतवाली, थाना प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए