मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हरिद्वार में कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार: पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नगर निगम हरिद्वार के ललतौरोपुल पर बनी अमृत वाटिका में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार शामिल रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहे. इस दौरान फर्जी तेल बिल घोटाले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब इस कार्यक्रम के तहत देश का बच्चा बच्चा अपनी माटी से जुड़कर देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा जिन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण हमारा देश आजाद हुआ है उनको न केवल याद करेंगे बल्कि अपने देश की मुट्ठी को लेकर संकल्प भी लेंगे और उनको नमन और श्रद्धांजलि देंगे.कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने मुट्ठी में मिट्टी लेकर शपथ ली. उस मिट्टी को एक कलश में एकत्र किया गया. जिसे दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका के लिए ले जाया जाएगा. इस दौरान फर्जी तेल बिल (टैक्सी) घोटाले में आए हाईकोर्ट के फैसले का उन्होंने स्वागत किया. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा व्यक्ति विशेष से हटकर मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

About Author