हरिद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाने के अभियान की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. हरिद्वार जेल के कैदी भी अभियान को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं. जेल की चाहरदीवारी के भीतर कैदी और बंदी मिलकर दस हजार तिरंगा झंडे बना रहे हैं. जेल में तैयार होने वाले तिरंगे झंडे बाजार में बिकने के बाद खुले आसमान में लहराएंगे.
आजादी के अमृत महोत्सव पर केन्द्र और प्रदेश की धामी सरकार हर घर तिरंगा लहराने की तैयारी कर रही है. पोस्ट आफिस से लेकर बाजारों में तिरंगा झंडों की बिक्री की जा रही है. जिला कारागार हरिद्वार में भी तिरंगा झंडे तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए कैदियों को 20 सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. बंदी व कैदी मिलकर तिरंगा झंडे बनाने में जुटे हैं.शुक्रवार को ही जेल प्रशासन की ओर से झंडा बनाने के लिए कारागार में कपड़ा पहुंचाया गया है. शनिवार सुबह से ही कारागार में तिरंगा झंडा बनाने का काम शुरू कर दिया गया था. बंदियों और कैदियों में तिरंगा बनाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव में बंदी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तिरंगा झंडा तैयार कर रहे हैं. जेल में की चाहरदीवारी के भीतर सिलाई मशीनों की कमान बंदियों व कैदियों ने संभाली है.
जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया करीब दस हजार तिरंगा झंडे बनाने का लक्ष्य रखा गया है. झंडे तैयार होने के बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. कारागार में बंदियों और कैदियों से मुलाकात करने पहुंचने वालों को भी एक-एक तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा. इसी के साथ थी हर बैरकक में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे