प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार (8 दिसंबर) को उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं.युवाओं को ‘वेड इन इंडिया मूवमेंट’ चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जनता ने स्थिर और मजबूत सरकार चुनी है. लोगों ने गवर्नेंस के ट्रैक रिकॉर्ड पर वोट किया है. डबल इंजन सरकार के डबल प्रयास से काम किया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत मिली है. एक तरह के बीजेपी ने हिंदी हार्टलैंड पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.

पीएम ने उत्तरकाशी जिले के सिक्यारा में हुए सुरंग हादसे का भी जिक्र किया. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे मजदूर भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं. सिक्यारा सुरंग में 41 मजदूर 17 दिनों तक फंसे रहे थे. बड़े पैमाने पर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए उन्हें बाहर निकाला गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है. कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं. पीएम मोदी अक्सर ही उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का दौरा करते रहते हैं.

About Author