जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मानसून काल में आने वाली आपदाओं से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को तय करें।इसमें कोताही किसी भी हालत में नहीं बरती जाएगी।लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। कहा कि 02 मई को मॉक अभ्यास किया जाएगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चार धाम व्यवस्था की तैयारियों और मानसूनकाल के दौरान आपदाओं की संवेदनशीलता पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बाढ़, जलभराव, आपदा प्रभावित, संवेदनशील नगर, ग्रामीण क्षेत्रों का चिन्हीकरण, नियंत्रण कक्ष, बाढ़ चौकियों की स्थापना, आवश्यक उपकरण, नालों व नालियों की साफ-सफाई, जल निकासी की समुचित व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात की आपदा और चारधाम यात्रा की तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अधिकारी सतर्कता के साथ कार्य करें।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा