हरिद्वार में ई-रिक्शाओं के नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की तैयारी

हरिद्वार में ई-रिक्शा के नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की तैयारी है, इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. साथ ही पुराने हो चुके ई-रिक्शाओं को लेकर भी मंथन हुआ.

कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग के ईई सुरेश तोमर से सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के संबंध में जानकारी दी. शहर में बढ़ते ई-रिक्शा के संबंध में जानकारी ली गई तो अधिकारियों ने बताया कि लगभग 8700 ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं. ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित करने के संबंध में पहले ही शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इस पर जिलाधिकारी ने दोबारा शासन में प्रस्ताव भेजने को कहा. एआरटीओ रश्मि पंत ने कहा कि ई-रिक्शाओं की समयसीमा निर्धारित करने के लिए शासन को लिखा जा रहा है. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसपी ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार, एआरटीओ रश्मि पंत, एनएचएआई से आलोक शर्मा, अमित शर्मा आदि शामिल रहे.।

About Author