अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले के लिए हरिद्वार में पूजा अर्चना की गई ।
वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी ने गंगा का दुग्धाभिषेक किया। उधर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने भी चरण पादुका मंदिर परिसर स्थित मंशेश्वर महादेव का विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हुए दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में निश्चित ही भारत को जीत मिलेगी। इसके लिए विशेष रूप से श्री मंशेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई है। संत समाज का आशीर्वाद भारतीय क्रिकेट टीम के साथ है। वर्ल्ड कप में भारत की टीम सफलता प्राप्त करते हुए वर्ल्ड कप अवश्य जीतेगी। उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार और कनखल के कई हिस्सों में स्क्रीन लगाई मैच को दिखाया जाएगा। सिडकुल के कई बार में भी अतिरिक्त टेबल के अलावा स्क्रीन लगाई जा रही है।
More Stories
बस संचालकों ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हंगामा किया
हरिद्वार लोक निर्माण विभाग 9.10 करोड़ की लागत से पथरी रोह क्षेत्र में 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण करेगा
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची