नववर्ष 2024 के जश्न को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को सबक सिखाते हुए पुलिस हवालात पहुंचाएगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
शहर में पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर में देर रात तक डीजे की धुन पर झूमने के लिए जगह-जगह डीजे की बुकिंग कर ली गई है। 31 दिसंबर की शाम से शहर में जश्न की शुरुआत हो जाएगी। रात 12 बजे नए साल के आगमन से लेकर देर रात तक जश्न जारी रहेगा। पुलिस ने भी जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष योजना बना ली है। पुलिस की नजर खासतौर पर हुड़दंगियों पर रहेगी, जो शराब के नशे में हुड़दंग मचा सकते हैं।
ज्वालापुर कोतवाली, रानीपुर, नगर कोतवाली, कनखल, रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर थाना क्षेत्र सहित सभी इलाकों में प्रमुख चौराहों के साथ ही हाईवे पर भी पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगे। नशे की तस्करी रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
More Stories
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
जनपद को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया
बाइक की रफ्तार तेज होने से दो युवकों की मौत