कावड़ मेले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में तैयार

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। कांवड़ के लिए रूट प्लान से लेकर पार्किंग और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। आपको बता दें कि यूपी के कई शहरों, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर उत्तराखंड पहुंचते हैं।हरिद्वार के गंगा घाटों से जल लेकर वह पुन: अपने शहर की ओर रवाना होते हैं। कांवड़ यात्रा के लिए गंगा घाटों में जल पुलिस की भी तैनाती की गई है। यात्राकाल में शिवभक्तों की सुरक्षा के साथ यातायात को भी सुचारु रखने के लिए प्लान बनाया गया है।

कांवड़ मेले का आगाज 22 जुलाई से होना है लेकिन इससे पहले ही कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को रवाना होने लगे हैं। सुबह से ही कांवड़िये हाईवे पर चलने शुरू हो गए। हरिद्वार-रुड़की हाईवे मार्ग भोले बम के जयकारों से गुंजायमान हो गया।टिहरी पुलिस के मुनिकीरेती और आसपास के क्षेत्र को कांवड़ यात्रा के लिए पांच सुपर जोन, छह जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। यहां दो सीओ की अगुवाई में करीब 550 पुलिसकर्मियों को यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। एसएसपी नवनीत भुल्लर की निगरानी में पूरा कांवड़ यात्रा संपन्न होनी है। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए नीलकंठ में दो ड्रोन कैमरों से भी शिवभक्तों की निगहबानी की जाएगी।

About Author