लक्सर: अवैध भंडारण की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन ने खनन कारोबारियों पर छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस-प्रशासन की टीम ने लक्सर के रामपुर रायघाटी से लेकर रंजीतपुर शिवपुरी तक छापा मारा. इस दौरान टीम ने 12 अवैध रूप से संचालित खनन भंडारण को सीज किया है. इस छापेमारी से क्षेत्र के खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया. खनन कारोबारी अपने भंडारण को छोड़कर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिलती रहती है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा शासन व प्रशासन को लगातार की जाती है. जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार वह उप जिला अधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान व क्षेत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के रामपुर रायघाटी से लेकर रणजीतपुर, सोपरी तक लगे 12 खनन भंडारणों पर अनियमितता मिलने पर सीज की कार्रवाई की.
उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र से अवैध खनन भंडारण की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिल रही थी. जिस पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. बताया कि कुछ स्टोन क्रशरों की भी जानकारी मिल रही है, जिस पर अलग से टीम बना कर भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही उन पर कार्रवाई की जाएगी. अवैध खनन क्षेत्र में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध खनन पर लगातार टीम की कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं लक्सर में प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है. मामला शांत होते ही खनन कारोबारी फिर सक्रिय होकर बेखौफ होकर नदी का सीना चीर रहे हैं. स्थानीय लोग जिसकी शिकायत लगातार पुलिस-प्रशासन से कर रहे हैं.
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए