मंगलवार को सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। वही सूत्रो की माने तो प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को सुबह जौलीग्रांट पहुंचेगे और फिर केदारनाथ जाकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित उत्तराखंड दौरे को लेकर महकमा अलर्ट हो गया है।
वही जिसमें पीएम मोदी का 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के दर्शन के साथ ही पुर्ननिर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग का कार्यक्रम तय माना जा रहा है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ में जाकर पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लेना और अधिकारियों से फीडबैक लेने से साफ हो गया है कि पीएम दिवाली से पहले उत्तराखंड दौरे पर आएंगे।
बता दें कि 2014 के पहले कार्यकाल से ही पीएम मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाते आ रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना व पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने बाद देश के अंतिम गांव माणा में सभा को संबोधित कर सकते हैं।
सूत्रो के मुताबिक प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर 2022 को सुबह जौलीग्रांट पहुंचेगे और फिर केदारनाथ जाकर पहले केदार नाथ में दर्शन और पूजन के बाद पीएम रोप वे का शिलान्यास करेंगे।
21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2022 को … सूत्रो के मुताबिक पीएम मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का तय कार्यक्रम!
- 8.30 am दर्शन और पूजन
- 9 am रोपवे शिलान्यास करेंगे
- 9.10 शंकारा चार्य समाधि दर्शन करेंगे।
- 9.25 am मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
- 9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे
और फिर हेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे!
- 11 बजकर 25 मिनट पहुचेगे हेलीपेड
- 11:30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में करेगे पूजा अर्चना
- 12: 05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का करेगे निरीक्षण।
- 12:30 बजे माणा गांव में लोगो को मोदी करेगे सम्बोधित।
- 2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे pm
- अन्य निर्माण कार्यो को देखेगे और निरीक्षण करेंगे।
- 5 बजे से 5:40 तक बद्रीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का persentaion
- रात्रि विश्राम बद्रीनाथ
- सुबह 7:15 पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड
- 7: 25 पर हेली से देहरादून के लिए होंगे रवाना।
इस दौरान मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ तो विसुणीताल, चोपता, कार्तिक स्वामी में भी मौसम की पहली बर्फबारी हो सकती है। केदार घाटी में मौसम के करवट बदलने से हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में मौसम की दूसरी बर्फबारी जारी है।उधर, तुंगनाथ धाम व मद्महेश्वर धाम में भी मौसम की पहली बर्फबारी शुरू होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमालयी क्षेत्रों में आगामी तीन दिनों तक बर्फबारी व बारिश के आसार हैं। केदार घाटी में मौसम ने करवट बदल ली है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे