श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के वरिष्ठतम महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को उनकी अंतिम इच्छा अनुसार हरिद्वार के पायलट बाबा आश्रम में भू-समाधि दे दी गई। महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि देने के लिए संतों व भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।विश्व के 100 से अधिक देशों के भक्त उन्हें महासमाधि देने के लिए पहुंचे। सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारी, महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, विभिन्न दलों के नेता, देश के बड़े उद्योगपति, कारोबारी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के संरक्षण में महायोगी पायलट बाबा को अभिजीत मुहूर्त में 11 बजकर 55 मिनट पर महासमाधि दी गई। उनकी हमेशा सेवा में लगी रहने वाली उनकी शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज ने उन्हें समाधि दी। उसके बाद शंभू रोट, धूल रोट व तिये का कार्यक्रम हुआ।
More Stories
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
हरिद्वार नगर निगम चुनाव मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया