बिजली कटौती से जनता परेशान शहर से लेकर देहात तक अघोषित बिजली ने बेहाल कर रखा है। भीषण गर्मी शुरू होने के बाद से तमाम क्षेत्रों में दिन और रातभर में बिजली के बार-बार कट लग रहे हैं।शनिवार की रात बिजली की आंख मिचौली ने परेशान किया। इसके बाद रविवार को भी दिनभर यात्री बाहुल्य क्षेत्र हरकी पैड़ी और भूपतवाला सहित कई इलाकों में बिजली के कट ने लोगों को रुलाया। ऐसे में पेयजल संकट से भी लोगों को जूझना पड़ा।
शनिवार की रात ज्वालापुर, कनखल और उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोड़ा सहित कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती ने भीषण गर्मी में लोगों को परेशान कर दिया। जबकि रविवार को भी दिनभर ज्वालापुर के चौहानान, हज्जाबान, कस्साबान, अनाज मंडी, पांवधोई और कैथवाड़ा, मैदानियान, अहबाबनगर, घोसियान, कोटरवान सहित कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली होती रही। इसके साथ ही देहात के पथरी, बहादराबाद, सलेमपुर, गढ़मीपुर, धनौरी और लालढांग क्षेत्रों में बिजली के कटों ने लोगों को रुला दिया।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे