देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी चुनावों को लेकर सरकार और बीजेपी संगठन ने कमर कस ली है. इसके तरह राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार अपनी योजनाओं का बखान कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) की. पीसी में उन्होंने अपने संबंधित तमाम विभागों की योजनाओं को मीडिया के जरिए जनता के सम्मुख रखा.
सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोर शोर से चल रही है. हेमकुंड साहिब समेत चारधाम यात्रा में 37 लाख 11 हजार 75 श्रद्धालु आ चुके हैं. चारधाम यात्रा के लिए अभी तक करीब 23 करोड़ रुपए की बुकिंग की जा चुकी है. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए राज्य में पहली बार यात्री सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली की भी शुरुआत की गई है. इतना ही नहीं, पर्यटन के क्षेत्र में कई सर्किट बनाए गए हैं, जिनका श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में अभी सरकार ‘यात्रा एवं मेला प्राधिकरण’ बनाने की भी तैयारी कर रही है.
More Stories
पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर पहुंचा
हरिद्वार में भारी बारिश से शहर मे कई जगह जल भराव हुआ
गंगा नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही