हरकी पौड़ी पर यात्रियों की क्षमता 20 हज़ार से बढ़कर 60 हज़ार होगी

रिद्वार में बनने वाले गंगा कॉरिडोर में हरकी पैड़ी के मालवीय घाट का विस्तार किया जाएगा। 20 हजार यात्रियों की क्षमता से बढ़ाकर इसे 60 हजार यात्री क्षमता का किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग गंगा आरती देख सकें।अभी सबसे अधिक लोग इसी घाट से गंगा आरती देखते हैं, हालांकि गंगा आरती देखने के लिए लोगों की पहली पसंद ब्रह्मकुंड ही है। सात करोड़ की अनुमानित भीड़ के हिसाब से गंगा कॉरिडोर को तैयार किया जाना है, ताकि एक समय में हरिद्वार में सात करोड़ लोग रुक सकें।

सबसे महत्वपूर्ण हरकी पैड़ी का इसमें विस्तार होना है, जिसको लेकर सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी देख रही कंपनी ली(एलईए) एसोशियेट्स साउथ एशिया की टीम हरिद्वार पहुंच गई है। यह टीम अपनी डीपीआर तैयार करेगी। बैठक में सबसे पहले हरकी पैड़ी के मालवीय घाट को विस्तार देने का निर्णय हुआ है, हालांकि इससे पहले सभी विभागों के अलावा श्रीगंगा सभा से भी चर्चा की जाएगी।

कंपनी काम शुरू करने से पहले एक कमेटी बनाएगी। इसके साथ ही श्रीगंगा सभा, व्यापारी, अखाड़ों समेत अन्य लोगों से बातचीत की जाएगी, ताकि किसी भी तरह का विरोध इस बार न हो। पॉड टैक्सी के रूट को लेकर हुए विरोध के बीच यह तय किया गया है।

कंपनी ने कुंभ मेले के दौरान होने वाले शाही स्नान और पेशवाई को लेकर अखाड़ों का रूट की जानकारी पुलिस से मांगी है, ताकि अखाड़ों की पेशवाई में कोई दिक्कत न हो, इसको ध्यान में रखकर कॉरिडोर की योजना बनानी ।

अभी हरकी पैड़ी की एक समय में क्षमता 30 हजार लोगों की है, जिसमें ब्रह्मकुंड, नाई घाट और मालवीय घाट शामिल है। अब अकेले ही 60 हजार की क्षमता मालवीय घाट की हो जाएगी।बैठक में कॉरिडोर को किस तरह बनाना है, साथ ही हरकी पैड़ी को कैसे सुंदर और अलौकिक बनाया जाए, इस पर चर्चा हुई है। मालवीय घाट के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है।

About Author