अपात्रों के पास राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए दो दिन का समय शेष रह गया है। सोमवार को अवकाश के दिन भी राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे।अभी तक पांच हजार राशन कार्ड अपात्रों की ओर से सरेंडर किए जा चुके हैं।
दो दिन बाद विभाग की ओर से सत्यापन अभियान चलाकर अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे और एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। सरकार के आदेश पर अपात्रों से राशन कार्ड सरेंडर कराने का अभियान चल रहा है। अभियान के दौरान अपात्रों को कार्ड सरेंडर करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। 31 मई तक अपात्रों को राशन कार्ड क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी या फिर जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।इसके बाद विभाग की ओर से एक जून से स्वयं सत्यापन अभियान चलाकर अपात्र परिवारों के राशन कार्ड काटे जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि अपात्र पाए जाने वाले परिवारों से अभी तक लिए गए सरकारी राशन की रिकवरी भी की जाएगी। साथ ही आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
More Stories
प्रशासन ने गंगा पूजन के साथ कावड़ मेले की शुरुआत की
गंगा में डुबकी लगाते समय डूब रहे चार कावड़ियों को एसडीआरएफ की टीमों ने बचाया
मुख्य विकास अधिकारी ने समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली