उत्तराखंड सरकार द्वारा गुरुवार को पूरे प्रदेश में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदर्शनी और जागरूकता को लेकर भी आयोजन किए गए.
राज्य सरकार के 1 साल पूरा होने पर संतों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. संतों ने कहा है कि अभी भी कई कार्य होने बाकी हैं, राज्य के युवा मुख्यमंत्री से उन्हें कई उम्मीदें हैं. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि उत्तराखंड सरकार का बहुत अच्छा कार्य काल रहा है, जिसमें नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत हरिद्वार नंबर वन रैंक पर रहा और बेस्ट गंगा टाउन के रूप में हरिद्वार को प्रेसिडेंट अवॉर्ड मिला है, यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. जनवरी महीने में जल जीवन मिशन के तहत हरिद्वार को नंबर वन रैंक मिली है, जिसमें सबसे तेजी से काम हुआ है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड़ मेले में भी 4 करोड़ से ज्यादा यात्रियों की संख्या रही है, यह एक बड़ा सफल आयोजन रहा. इसी के साथ-साथ पंचायतों के चुनाव भी शांतिपूर्वक तरीके से हुए हैं. इसके अलावा राज्य बनने के बाद हरिद्वार में राजस्व की सबसे ज्यादा वसूली हुई है और हर की पौड़ी डोर बनाने को लेकर 5 नए प्रोजेक्ट बनाने की योजना है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर भव्य हरिद्वार और दिव्य हरिद्वार का आयोजन भी होगा भी है, जो कि हरिद्वार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 1 साल में हमारी गवर्नमेंट ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं, उसके लिए मैं पुष्कर सिंह धामी को बधाई देना चाहता हूं. नकल अध्यादेश सहित नए कानून बनाने को लेकर राज्य ही नहीं बल्कि देश को भी इनकी जरूरत है. देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया का एक महत्वपूर्ण केंद्र है पूरी दुनिया के लोग यहां आते हैं, 1 साल में सड़क बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य सरकार के द्वारा किए गए हैं.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे