हरिद्वार: तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े हादसे की खबर देहरादून से आ रही है। यहां रायवाला थाना क्षेत्र के मोतीचूर फ्लाईओवर पर दो वाहनों की टक्कर हो गई है। हादसे में सात साल की मासूम की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस बच्ची के मृत शरीर का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृत शरीर को मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद देहरादून के थाना रायवाला को मोतीचूर रायवाला फ्लाईओवर के समीप एक दुर्घटना में एक बालिका की मौत की सूचना मिली। सूचना के बाद रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डीसीएम की टक्कर से छोटा हाथी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें सवार एक बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें हरिद्वार चिकित्सालय भिजवाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दुर्घटना में गोगो (7 वर्ष) पुत्री नरेश निवासी सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर, हरिद्वार की मृत्यु हुई है। कैंटर वाहन के चालक फरीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोतीचूर फ्लाईओवर पर छोटा हाथी का टायर पंचर हो जाने के कारण चालक टायर बदल रहा था। तभी हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने छोटे हाथी पर जोरदार टक्कर मार दी। इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
More Stories
हरिद्वार डिपो की बस ईट से भरे ट्रक से टकराई
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई
जिलाधिकारी ने हरिद्वार तहसील का औचक निरीक्षण किया