शुक्रवार की देर शाम से शुरू हुई बरसात के कारण हुए जलभराव ने एक बार से फिर सड़कों की गुणवत्ता के दावों की पोल खोलकर रख दी है। कुंभ आयोजित हुए अभी दो वर्ष ही बीते हैं कि सड़कों ने जवाब देना शुरू कर दिया है।जबकि कुम्भ के दौरान ही हरिद्वार में फ्लाईओवर और अन्य सड़कों का निर्माण हुआ था।
तब दावा ये किया जा रहा था कि यह सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया गया है लेकिन सरकार के इन दावों की पोल यह सड़कें खो रही हैं। बरसात के कारण कई स्थानों पर सड़क धंसने से वाहन उसमें फंस गए। इसके कारण से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।शुक्रवार देर रात कनखल क्षेत्र में तुलसी चौक के पास बैरागी कैंप जाने वाली सड़क कई जगह से धंस गई। जिसमें एक उत्तराखंड डिपो की बस और एक एंबुलेंस फंस गई। यह सड़क हाईवे होने की वजह से सारा दिन व्यस्त रहती है। इसी के साथ कनखल सतीघाट पर अपने परिजनों की अस्थित विसर्जन करने आए पंजाब के यात्रियों का वाहन भी सड़क धंसने से उसमें फंस गया। जिस कारण से मार्ग अवरुद्ध हो गया और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा