नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया

जिले में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रर्क्रिया को स्वतंत्र,निष्पक्ष, पारदशी एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिक सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वो का निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता एवं समयबद्धता से करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर समस्या उत्पन्न न हो।उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन नए-नए अनुभव लाता है तथा समय एवं तकनीकि के अनुसार नियमों में भी परिर्वतन होता रहता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निदशा-निर्देशों एवं गाइड लाइन का सही से अध्ययन करते हुए अनुपालन करने तथा अपने-अपने कार्यों में दक्षता हासित करते हुए मतदान कार्मिकों को भी पारंगत करने के निर्देश दिये।

About Author