जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के आदेशों के अनुपालन में सभी उप जिलाधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों ने तीन अक्टूबर की शाम जिला हरिद्वार में संचालित मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने रावली महदूद का औचक निरीक्षण किया। दुकान पर बारकोड मशीन खराब मिला। सेल्समैन के पास कोई परिचय पत्र नहीं मिला। रेट लिस्ट में बेची जा रही शराब और उनके रेट प्रदर्शित नहीं पाए गए। स्टाक पंजिका भी अपडेट नहीं मिला।जमालपुर खुर्द बेरियर नंबर-छह विदेशी मदिरा की दुकान पर भी मदिरा के बिल नहीं दिए जा रहे थे। सेल्समैन के पास परिचय पत्र नहीं था। स्टाक पंजिका अपडेट नहीं पायी गयी। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान की ओर से सलेज फार्म विदेशी मदिरा और नया गांव विदेश मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। दोनों दुकानों पर स्टाक अपडेट नहीं मिला। दुकानों पर बेची जा रही शराब के बिल भी क्रेता को नहीं दिए जा रहे थे।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर की ओर से चोली खुबनपुर विदेशी मदिरा की दुकान और भगवानपुर विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। भगवानपुर विदेशी मदिरा की दुकान पर सेल्समैन की ओर से बिल की बोतल पर पांच रुपए अधिक वसूल किया जाना पाया गया। एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने ट्रक यूनियन लक्सर और लक्सर फ्लाई ओवर विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों की बिल मशीन खराब पायी गयी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे
युटुबर अरमान मलिक ने हरिद्वार आकर हंगामा खड़ा किया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर 77 समस्याएं सुनी