काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर हरिद्वार की हर की पैड़ी पर भी कॉरिडोर बनाया जाएगा। योजना के तहत पूरे हर की पैड़ी क्षेत्र का मास्टरप्लान बनाकर भव्य रुप दिया जाएगा।
उत्तराखंड में धामी सरकार भी अब हिंदू आस्था के प्रतीक शहरों को सुंदर और भव्य रुप देने में जुट गई है। इसके लिए कैबिनेट में हर की पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने को मंजूरी मिल गई है। ये कॉरिडोर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव के पास होने के बाद अधिकारियों ने इसके लिए कवायद पहले ही शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरी योजना की मॉनिटरिंग करेंगे। इसका उद्देश्य कॉरिडोर बनने से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। हरिद्वार कॉरिडोर काफी आकर्षण का केंद्र भी होगा। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी भी नजर नहीं होगी। अक्सर बड़े पर्वों पर हरिद्वार में हजारों, लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। काशी विश्वनाथ और महाकाल में भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बाद प्रोजेक्ट पर काम किया गया। बता दें कि कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने के साथ ही आय भी बढ़ जाती हें। इससे जहां शहर और घाट व्यवस्थित नजर आएंगे, वहीं साफ सफाई भी सही तरह से हो सकेगी।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे