प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखंड कार्य समिति की बैठक निजी प्रतिष्ठान सुभाष घाट पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने की एवं संचालन जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने कहा कि हरिद्वार शहर का कार्यकाल 30 सितंबर को पूर्ण हो गया है जिसकी रिपोर्ट कार्य समिति को भेज दी गई थी। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला की अध्यक्षता में तत्काल रूप से शहर कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जल्द ही नई कार्यकारिणी पर कार्यसमिति से विचार विमर्श कर घोषित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल, प्रदेश सचिव चन्दशेखर गोस्वामी, प्रदेश सचिव दीपक गौनियाल, युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी कार्य समिति सदस्य विमल सक्सेना, मधुर अरोड़ा आदि उपस्थित रहे
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए