जिले में शनिवार को डेंगू के 19 पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें 9 केस सबसे अधिक हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के हैं। रोहालकी में 2 केस और मिले हैं।
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 91 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने 44 डेंगू संभावित मरीजों की एलाइजा जांच की जिसमें 19 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें 17 हरिद्वार जिले के अलग-अलग इलाकों से हैं। जबकि जबकि सबसे अधिक नौ डेंगू मरीज हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मिले हैं। दो अन्य डेंगू मरीज बिजनौर और देहरादून के हैं। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को नए केस कनखल, राजा गार्डन, संदेश नगर, शिवपुरी, बिल्वकेश्वर और ज्वालापुर में मिले हैं। इन क्षेत्रों में एक साथ नौ डेंगू के केस मिले हैं। जबकि इसके अतिरिक्त बहादराबाद ब्लॉक के रोहलकी में दो, नारसन और लक्सर ब्लॉक में एक-एक डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है। रुड़की नगर निगम क्षेत्र में तीन और मंगलौर नगर पालिका में एक डेंगू का मरीज मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि एलाइजा जांच में 19 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसमें से 17 हरिद्वार जिले के हैं। जबकि दो अन्य हरिद्वार जिले से बाहर के हैं।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण