उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता, डीए पर अब तक धामी सरकार फैसला नहीं ले पाई है। राज्य कर्मचारियों को धामी सरकार से डीए के रूप में दिवाली का इंतजार था, लेकिन धामी सरकार ने दिवाली पर सिर्फ बोनस की फाइल पर ही मंजूरी दी, जिस कारण डीए पर अब भी मुहर लगना बाकि है।ऐसे में अब कर्मचारियों को राज्य स्थापना दिवस का इंतजार है।
सूत्रों का दावा है कि सरकार राज्य स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को ये सौगात दे सकती है। उत्तराखंड के करीब 2 लाख कार्मिकों को महंगाई भत्ता, डीए का अब भी इंतजार है। 9 नवंबर के आसपास डीए जारी होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस और चार प्रतिशत डीए देने पर सहमति बनी थी। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इन दोनों प्रस्तावों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था। लेकिन सीएम धामी ने दिवाली में बोनस की फाइल पर ही मंजूरी दी। अब राज्य स्थापन दिवस पर सीएम कर्मचारियों को सौगात दे सकते हैं। महंगाई भत्ते के भुगतान से राजकोष पर सालाना 576 करोड़ रुपये खर्च बढ़ने की संभावना है। ऐसे में इस वित्तीय भार की सरकार को व्यवस्था करनी है। इधर डीए की फाइल पर सीएम की मंजूरी न मिलने से राज्य कर्मचारियों में रोष है। राज्य कर्मचारी इसे दिवाली में ही पास करने की मांग करते रहे। अब राज्य कर्मचारियों को राज्य स्थापना दिवस का इंतजार है।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे