ज्वालापुर बकरा मार्केट में दुकान पर कूड़ेदान, गिलास, साफ-सफाई के अलावा एनओसी आदि न होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कस्साबान नाले का भी निरीक्षण किया।नाले में कूड़ा आदि न बहाया जाए इसकी निगरानी के लिए एक कमेटी गठित करने पर भी चर्चा हुई।
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम बकरा मार्केट पहुंची। यहां आठ से 10 दुकानों की जांच की। व्यवसायियों को एनओसी, फूड लाइसेंस आदि तो मिल गये, लेकिन कई दुकानों में साफ-सफाई ठीक नहीं थी. कांच, ढक्कन सहित कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं थी।
वहीं, ट्रक यूनियन रोड स्थित नॉनवेज रेस्टोरेंट की जांच की गयी. बिल, फूड लाइसेंस आदि के साथ ही फ्रीजर, साफ-सफाई आदि की जांच की। कुछ के पास नगर निगम की एनओसी नहीं थी।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि इस मामले में तीन रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इस दौरान नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव, नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार आदि शामिल रहे।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी