कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने एहतियात के तौर पर नव वर्ष के जश्न पर पाबंदियां लगा दी हैं। नववर्ष के किसी भी कार्यक्रम में सौ से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।साथ ही समस्त आयोजनों पर भी रात 10 के बाद रोक रहेगी।
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट को देखते हुए जिला प्रशासन ने नई गाइड लाइन जारी की है। इसमें धर्मनगरी में नए साल के जश्न पर विशेष ध्यान रखा गया है क्योंकि धर्मनगरी में बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक रहता है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की ओर से आदेश जारी किए हैं कि जिन होटलों के कक्ष नए साल के लिए बुक कराए गए हैं। वहां शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अधिकतम सौ व्यक्तियों के साथ जश्न में शामिल होने की अनुमति रहेगी। इसमें भी होटल स्वामी को होटल के कमरों और परिसर को बार-बार सैनिटाइज करना होगा। इसमें लापरवाही मिलने पर होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि जनपद में समस्त कार्यक्रम भी रात 10 बजे तक ही हो सकेंगे। इसके बाद किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक रहेगी। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आदेशों का सख्ती के के साथ पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन