प्रदेश में चल रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं नदियों का पानी मैदानी जनपदों में जाकर हाहाकार मचा रहा है। हरिद्वार ऐसा ही क्षेत्र जहां भारी बारिश के कारण जल स्तर बढ़ गया है और वहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भेजना पड़ा है।
पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बताया कि हरिद्वार के कांगड़ी गांव में जबरदस्त बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद हरिद्वार से 8 किलोमीटर दूर कांगड़ी गांव पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है, जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग लगातार अलर्ट पर है विभाग के अधिकारियों की माने तो बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को गांव भेजा गया है। पानी की चपेट में आने से गांव को खाली करा दिया गया है।
प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। राज्य के विभिन्न जगहों पर कई रास्ते भूस्खलन की चपेट में हैं और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि नदियों के किनारे ना जाएं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से बताया गया कि जिला प्रशासन बाढ़ पर पूरी दृष्टि रखे हुए है।
More Stories
मेयर की अध्यक्षता में डाम कोठी में अतिक्रमण अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई
सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन हो : अपर जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद किसानो का धरना समाप्त