उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और लैंडस्लाइड जानलेवा साबित हो रही है. हिमाचल प्रदेश में हुई लैंडस्लाइड के चलते करीब 30 लोगों की जान चली गई. वहीं, 9 लोग एक मंदिर के मलबे के नीचे दबे हुए हैं.वहीं, उत्तराखंड में भी लैंडस्लाइड और बारिश की तबाही देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो लोगों के डूबने की खबर है, जिसमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है.
उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को दो दिनों के लिए रद्द कर दी गई है. इसी के साथ, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी के जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. पौड़ी शहर में भी लगातार बारिश से भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर सुबह 5 बजे 294.90 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान (294 मीटर) से ऊपर है.
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की