हरिद्वार में एक बार फिर आयोजित होगी धर्म संसद:यति नरसिंहानंद

महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि हरिद्वार में शंकराचार्य जयंती पर छह से आठ मई तक विशाल धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि धर्माचार्य यह तय करके बता दें कि धर्म की रक्षा करना उनका उत्तरदायित्व है या नहीं।

शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की प्रतीक्षा में सर्वानंद घाट पर बैठे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि और स्वामी अमृतानंद ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के सबसे बड़े संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कथित आतंकवादियों का केस लड़ने की बात दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
बुधवार को हिमाचल धर्म संसद के मुख्य आयोजक योगी ज्ञान नाथ और यति सत्यदेवानंद भी सर्वानंद घाट पहुंचे। इस दौरान आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती पर आयोजित होने वाली धर्म संसद के बारे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने पूरी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज में सबसे बड़ा संशय इस बात को लेकर है कि संतों की समाज की रक्षा में कोई भूमिका है भी या नहीं। उन्होंने बताया कि छह से आठ मार्च तक होने वाली धर्म संसद में इस बार का इसी विषय पर मंथन होगा। उन्होंने बताया कि सभी जगद्गुरुओं, तेरह अखाड़ों के प्रमुखों सहित सनातन के प्रमुख धर्मगुरुओं को निमंत्रण दिया जाएगा।

About Author