ग्रीन एनक्लेव नवोदय नगर में मुख्य सड़क एवं नाली के उद्घाटन अवसर पर ग्रीन एनक्लेव सोसायटी के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का स्वागत किया। मुख्य सड़क का उद्घाटन करते हुए राजीव शर्मा ने कहा नवोदय नगर में पूरे नगर पालिका क्षेत्र की भांति कई कार्य निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीनों के अंदर यहां कई सड़कों, नालियों, पुलियाओं के निर्माण के साथ ही अनेक हाई मास्ट लाईट लगवाई जांऐगी।
राजीव शर्मा ने कहा जिस प्रकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश व लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के हर कोने के विकास की चिंता है, इन दोनों के मार्गदर्शन व इच्छाशक्ति के चलते ही यहां भी प्रत्येक कॉलोनी व क्षेत्र में सभी विकास कार्य कराये जाएंगे।उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है क्षेत्र में सफाई ,पथ प्रकाश का कार्य भी निरंतर गतिमान है उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के कई वार्डों में सड़कों, नालियों का कार्य पूरा हो चुका है और अनेक कार्य निर्माणाधीन हैं और जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा।
More Stories
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भवन रोशनाबाद में कार्यक्रम आयोजित