नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा से भूमानंद हास्पिटल तक हाईवे पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम टीम के प्रभारी राजेंद्र घाघट ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों को आवागमन में अतिक्रमण के कारण किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
इसको लेकर हाईवे के किनारे पसरे अतिक्रमण को हटाया गया। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को देखते हुए सड़कों के किनारे पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसके बाद से नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बजारों की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रही है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने पुल जटवाड़ा से लेकर भूमानंद तक हाईवे के किनारे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम को हल्का फुल्का विरोध भी झेलना पड़ा। नगर की टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया।
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा