हरिद्वार नगर निगम की टीम मंगलवार को चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों और पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने काफी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त कर 13 चालान किए और करी 14 हजार का जुर्माना वसूला।
नगर आयुक्त वरुण चौधरी के निर्देशन पर मंगलवार को नगर निगम के सफाई निरीक्षकों ने चाइनीज मांझे एवं पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। सफाई निरीक्षक श्रीकांत ने बताया कि टीम ने ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर, हरकी पैड़ी गंगा घाट के निकट एवं अन्य कई क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों का भी चालान किया गया। मौक पर सफाई निरीक्षक विकास चौधरी, संजय शर्मा, सुनीत कुमार, अर्जुन एवं सुनील मलिक मौजूद रहे।
More Stories
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डों में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली
हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर भारी भीड़
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया