नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने हर की पैड़ी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया।सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व में चले अभियान के तहत हर की पैड़ी के हनुमान मंदिर के साथ भीमगोड़ा बैरियर और कपूरथला में अभियान चला। टीम को देखकर लघु व्यापारी अपना सामान समेटने लगे। लेकिन बिना देर किए टीम ने 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए सामान जब्त किया।
इस दौरान टीम को लोगों के हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन, पुलिस की मौजूदगी के चलते लोगों की एक न चली।
More Stories
हरिद्वार में कल बी.सी. ज्वेलर्स लॉन्ज का भव्य शुभारंभ
हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और सपोर्ट जोन शुरू हो जायेगा
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा