आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद के सभागार में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हरिद्वार डा रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया। कार्यक्रम में लगभग 192 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया, जिसको देखने के लिए प्रतिभागियों के अतिरिक्त काफी बड़ी तादात में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल भी लगाए गए।
संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में दर्शनीय स्थलों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसकी डा रमेश पोखरियाल निशंक ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा प्रदर्शनी में लगाए गए स्टोलों व सरकार की उपलब्धियां एवं जन उपयोगी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा स्थानीय स्तर पर नेहरू युवा केन्द्रों द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों से समाज व युवाओं में नई-नई प्रेरणा एवं उत्साह का संचार हो रहा है। कार्यक्रम में सांसद हरिद्वार ने युवा/युवतियों आदि के उत्साहवर्द्धन हेतु विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।युवा
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई