सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ब्लॉक मुख्यालय बहादराबाद में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन किया

रिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरिद्वार जिला विकास कार्य में प्रथम स्थान पर चल रहा है। करीब पौने तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ब्लाक मुख्यालय बहादराबाद में लोकार्पण और उद्घाटन किया गया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान योजना के अंतर्गत 65 किसानों को 65 लाख रुपये के चेक भी वितरित किए गए। शनिवार को निशंक ने ब्लॉक बहादराबाद में सांसद निधि से स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए यें बातें कहीं।
इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कर बैठक की। डॉ.निशंक ने कहा कि हरिद्वार जनपद पूरे प्रदेश में विकास के कार्यों में पहले स्थान पर चल रहा है। विकास कार्यों की बात करें तो पिछले 60 साल पर 9 साल भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के अंतर्गत सौ करोड़ रुपये की लागत से काम हुए हैं। यही कारण है कि आज केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, और इसमें सभी लोग खुश और खुशहाल हैं।

उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड मॉडल प्रदेश होगा। प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राजनीति करते हैं।

About Author