हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखंड धरती का स्वर्ग है।गुरुवार को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में 23वें राज्य स्थापना दिवस समारोह पर हुए विविध कार्यक्रमों का सांसद निशंक ने मंगल गीत के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया। निशंक ने कहा कि आज यहां विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों, संस्थाओं आदि के बच्चों ने जो शानदार प्रस्तुतियां दी हैं, ये बच्चे भविष्य में हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड और हमारे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के स्थापना दिवस समारोहों को एक सप्ताह तक मनाया जाएगा।
हरिद्वार सांसद ने कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी देने के लिये हर स्तर पर काम जारी है। चाहे वह हवाई पट्टी हो, कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने का कार्य हो या फिर बागेश्वर तक रेल लाइन बिछाने आदि का कार्य हो सभी में कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा जनपद हरिद्वार में रिंग रोड का कार्य काफी तेजी से चल रहा है तथा हरिद्वार एक आदर्श जनपद बनने के लिये अग्रसर है।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, नगरपालिका शिवालिक नगर राजीव शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बहुउद्देशीय शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों तथा रक्तदान शिविरों का भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा गंगा की सफाई के साथ ही मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सचिव एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी ने किया।
इस मौके पर जिलाधिकरी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा, सीडीओ प्रतीक जैन, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसडीएम सदर अजय बीर सिंह आदि शामिल रहे।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा