प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ लिया है। तीव्र बौछारों के दौर जारी हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो रही है।बीते एक-दो दिन से बारिश होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कई स्थानों पर भूस्खलन व जलभराव की समस्या भी हो रही है।
प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज इसी तरह से बने रहने की आशंका है। प्रदेश के अधिकांश जनपद में हवा के तेज झोंके के साथ बारिश का दौर बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज राज्य के छह जनपदों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल तथा बागेश्वर जनपदों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
More Stories
सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन हो : अपर जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद किसानो का धरना समाप्त
बहादराबाद क्षेत्र में गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगी