हरिद्वार के कनखल आश्रम में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव ‘दिव्यता के 25 वर्ष’ का शुभारंभ रविवार 24 दिसंबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्य पीठ पर पदस्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस महोत्सव का आयोजन रहा है।
महोत्सव में श्री दत्त आराधना महोत्सव, धर्मसभा, संत समागम सहित विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। श्री हरिहर आश्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महोत्सव के विषय में जानकारी दी। आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया की 24 से 26 दिसंबर तक महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
शुभारंभ संघ प्रमुख मोहन भागवत श्री पंचदेव यज्ञ के अरणी मंथन और देव पूजन से करेंगे। शुभारंभ के बाद मोहन भागवत और आचार्यों की उपस्थिति में धर्मसभा संत समागम होगा। शाम को सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होगा।
25 दिसंबर की शाम को भी धर्मसभा आयोजित की जाएगी। 26 दिसंबर की सुबह को भी धर्मसभा का आयोजन होगा। विभिन्न सत्रों में कलाकार नीतीश भारद्वाज, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, नृत्यांगना मैत्रेय पहाड़ी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी