रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा रानीपुर क्षेत्र में उनके द्वारा प्रस्तावित स्वीकृत किये गये 20 पार्कों में से नगरपालिका शिवालिकनगर के वार्ड 3 गंगानगरी और वार्ड 5 शिवालिक नगर एस क्लस्टर में दो पार्कों के निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया।लगभग 25 लाख रुपये लागत से इन दोनों पार्कों का निर्माण, सौंदर्यकरण हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण करेगा।
इस अवसर पर लोगों से रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे क्षेत्र में वरीयता को ध्यान में रखकर सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। क्षेत्र में स्थित पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुधारीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेष सभी पार्कों को भी सुंदर एवं सुसज्जित किया जाएगा।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण